बुधवार, 16 सितंबर 2009

अजी उत्तर प्रदेश नहीं अस्थिर प्रदेश कहिये


देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले उत्तर प्रदेश के गाँव नगरो में बैठने वाली चौपालों पर भले ही आम जीवन के दुःख सुख की चर्चा कम रस के साथ हो लेकिन राजनीतिक चर्चा बड़ी गहमागहमी के साथ होती हैं। कभी-कभी यह चर्चा दो या दो से ज्यादा पार्टियों और नेताओ की अच्छाई और बुराई पर होते होते आपसी खेमेबाजी में तब्दील हो जाती हैं. मामला इतना गंभीर हो जाता हैं की कई बार हिंसा तक हो जाती हैं.लेकिन इस बारे में अनुमान लगाना काफी मुश्किल हैं की क्या राजनीतिक रूप से जागरूक रहने वाले लोग इस बात पर चर्चा करतें होंगे की हमारा प्रदेश आज़ादी के बाद से राजनीतिक रूप से काफी अस्थिर रहा हैं?

वर्ष २००७ के विधानसभा चुनाव परिणाम को देखकर लगता है, शायद लोगो ने इस बात पर चर्चा जरूर की होगी तभी तो प्रदेश की जनता ने ऐसा जनादेश दिया जिससे लगने लगा है की मायावती गोविन्द बल्लभ पन्त और सम्पूर्नानादा के बाद अपना कार्यकाल पूरा कर लेंगी। इससे पहले भी वह तीन बार मुख्यमंत्री बन चुकी हैं लेकिन कभी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पायीं.

आज़ादी के बाद से प्रदेश में १९ व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला हैं जिसमें से अब तक सिर्फ गोविन्द बल्लभ पन्त और सम्पूर्णानन्द ही अपना कार्यकाल पूरा कर पायें हैं. ऐसा तब हुआ हैं जब कई बार राजनितिक दलों को पूर्ण बहुमत मिला हैं. किसी मुख्यमंत्री को बीच में हटाने का कारनामा सबसे ज्यादा कांग्रेस पार्टी ने किया हैं. उसने ९ बार बीच में ही मुख्यमंत्री बदल दिया. इस निति को अपनाने में भारतीय जनता पार्टी और जनता पार्टी भी पीछें नही रहीं। वर्ष १९९९ से २००२ के बीच में पार्टी ने ३ मुख्यमंत्रियों को बदल दिया। इस अदला बदली का ही नतीजा हैं की नारायण दत्त तिवारी, चंद्रभानु गुप्ता और मायावती को चार बार मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य मिला। मुलायम सिंह भी अब तक तीन बार गद्दी संभल चुके हैं और अभी भी नारायण दत्त तिवारी, मायावती और चंद्रभानु गुप्ता की कतार में शामिल होने को बेताब हैं। प्रदेश की जनता जरूर यही चाहती होगी की मायावती अपना यह कार्यकाल जरूर पूरा करें ताकि १९८९ से जारी राजनितिक अस्थिरता खत्म हो सके.

1 टिप्पणी:

  1. पन्कज जी आप्ने लिखा तो सही है पर इतना भी नही अस्थिर हो गया है अपना प्रदेश !

    जवाब देंहटाएं